Patanjali की होगी शेयर बाजार में एंट्री - Patanjali Ki Hogi Share Bazar Mein Entry

Patanjali की होगी शेयर बाजार में एंट्री Patanjali Ki Hogi Share Bazar Mein Entry 



योग के जरिये देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले बाबा रामदेव ने एक बड़ा ऐलान किया है. 


बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने आपनी सहयोगी कंपनी रूचि सोया के FPO का ऐलान कर दिया है. 


रूचि सोया का FPO, 4,300 करोड़ रुपये का होगा. अब बाबा रामदेव का लक्ष्य रूचि सोया को FMCG कंपनी बनाने का है. 


बाबा का कहना है की उन्होंने रूचि सोया जैसी कंपनी को टर्न अराउंड कर दिया है. वहीं पतंजलि प्रोडक्ट ने देश के लगभग हर घर में अपनी जगह बना ली है. जिसकी बदौलत आज कंपनी ने ये मुकाम हासिल किया है. 


पतंजलि ने अपने कॉम्पिटीशन की हर कंपनी को पीछे छोड़ दिया है, और अब पतंजलि FMCG सेक्टर में  Hindustan Unilever Limited (HUL) जैसी कंपनियों को पछाड़ने की तैयारी कर रही है. 


पतंजलि का लक्ष्य 2025 तक Hindustan Unilever Limited (HUL) को पीछे छोड़ने का है. 


रामदेव बाबा की कंपनी ने HUL के आलावा सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. इस समय Hindustan Unilever Limited ही पतंजलि से बड़ी कंपनी है. 


पतंजलि का कारोबार तेजी से आगे बड रहा है, इतना ही नहीं कंपनी जल्द ही पतंजलि IPO लाने का विचार कर रही है यानि अब पतंजलि शेयर बाजार में भी अपनी दस्तक देने को तैयार है. 


रामदेव बाबा का कहना है की पतंजलि ने 5 साल में 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है. अगले 5 सालों में कंपनी 5 लाख और नए रोजगार देगी. 


बाबा ने दो लोगों के साथ शुरू करने के बाद योग को दो सौ देशों तक पहुचने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही दो सौ से ज्याद शोध आधारित दवाईयों को भी तैयार किया है. 


यही नहीं उन्होंने रूचि सोया के कारोबार को बढ़ाकर 16,318 करोड़ रुपये तक पहुचाया दिया है. रूचि सोया  कंपनी 24.4 फीसदी की रफ़्तार से आगे बढ़ी है. 


आगे कंपनी का पूरा फोकस रिसर्च, हेल्थ, शिक्षा और कृषि पर होगा. पतंजलि का वित वर्ष 2020-21 में कारोबार करीब 30,000 करोड़ रूपये का रहा है. 


वहीं पतंजलि समूह का लक्ष्य अपनी कंपनियों को अगले 3, 4 सालों में कर्ज मुक्त बनाने का है. पतंजलि की क्षमता का लगातार विस्तार जारी है. 


अब कंपनी पोषण वाले उत्पादों में ज्यादा ध्यान दे रही है, इसके साथ ही वो महिलाओं से जुड़े हेल्थ केयर प्रोडक्ट पर भी जोर दे रही है. जिससे ये साफ़ है की ये कंपनी आपने वाले समय में खूब तरक्की करने की राह पर आगे बढ़ रही है. 

Post a Comment

0 Comments